रामपुर :: रामपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे एक युवती ने डॉक्टर पर बलात्कार का आरोप लगाया है जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहबाद में तैनात एक महिला स्वास्थ्यकर्मी ने वहीं पर तैनात डॉक्टर पर आरोप लगाए हैं कि डॉक्टर ने नहाते समय उनका अश्लील वीडियो बना लिया और फिर ब्लैकमेल कर जबरन शारीरिक संबंध बनाए
.पीड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी के अनुसार जब वह नहा रही थीं तो सीएचसी शाहबाद में ही तैनात डॉक्टर नवल किशोर ने बाथरूम के छेद से उनका अश्लील वीडियो बना लिया. डॉक्टर ने महिला को उसका अश्लील वीडियो दिखाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए ब्लैकमेल किया और दुष्कर्म किया. पीड़िता ने बताया कि उनका अश्लील वीडियो डॉक्टर ने उनके पति को दिखा दिया, जिससे उनके पति ने उन्हें छोड़ दिया. इससे उनका पारिवारिक जीवन तबाह हो गया.
डॉक्टर पीड़िता को अपने साथ जनपद मुरादाबाद की बिलारी तहसील के एक गांव में ले गया, जहां पति पत्नी की तरह रहने लगे. पीड़ित महिला स्वास्थ्यकर्मी के अनुसार डॉक्टर ने अपना ट्रांसफर अब मुरादाबाद करवा लिया है. पीड़ित महिला ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की लिखित शिकायत पुलिस को दी तो कोई कार्रवाई नहीं की गई. इसके बाद पीड़ित महिला ने आईजी से शिकायत की, जिसके बाद इस मामले की जांच जिले के उच्च अधिकारी द्वारा की गई और फिर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ पुलिस ने धारा 376(2) और 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया.