-->

DNA UPDATE

NEWS-नौजवानों में देश प्रेम की अलख जलाने वाले नेता जी के विचार सदैव हमें मार्गदर्शित करते रहेंगे - राजीव सिन्हा


धमतरी - तुम मुझे खून दो मैं तुम्हे आजादी दूंगा देश को स्वतंत्रता दिलाने की चिंगारी राष्ट्र के लिये समर्पित सभी युवाओं के दिलों में जगाने वाले आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोस की साधना गमन दिवस पर उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए स्थानीय सिहावा चौक में पूर्व सभापति राजेन्द्र शर्मा ने उक्त अवसर पर कहा भारत माता के लिये अपना सर्वस्व समर्पण व त्याग करने वाले आजाद हिंद फौज के संस्थापक और महान क्रांतिकारी सुभाष चंद्र बोस जी स्वतंत्र भारत की अमरता का जयघोष करने वाले नेता जी भारत मां के दुलारे सदा के लिए राष्ट्रप्रेम की दिव्य ज्योति जलाकर अमर हो गए,बोस की क्रांतिकारी विचारधारा राष्ट्रवाद की शसक्त आधार स्तम्भ है।
पूर्व भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने बताया "तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा" जय हिन्द जैसे नारों के माध्यम से देश के नौजवानों के मन में देशप्रेम एवं आजादी की अलख जगाने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस एवं उनके विचार सदा सदा के लिए हम सबके लिए हम सबको मार्गदर्शित करते रहेंगे।
उक्त अवसर पर पूर्व पार्षद मुस्तख खोखर,भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जय हिंदूजा,कुलेश सोनी,श्रवण मेश्राम एवं विक्रम सिंग उपस्थित थे।