-->

DNA UPDATE

crime-होटल से सोने की चेन हुई चोरी, पुलिस में शिकायत दर्ज।


रायपुर:: राजधानी में होटल से एक चोरी का मामला सामने आया है। तेलीबांधा थाना इलाके में स्थित होटल हयात में ग्राहक के कमरे से सोने की चेन चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र के रहने वाले उदय मोहता शेयर मार्केट में ट्रेडिंग का कार्य करते हैं। जो तीन अगस्त को होटल हयात के रूम नंबर 706 में रुके थे। अलगे दिन दोपहर तीन बजे होटल से चेक आउट करने के करीब दो घंटे बाद उदय को याद आया कि वह सोने की चेन नहाते वक्त होटल के बाथरुम में भूल गए थे। जानकारी होते ही उदय ने होटल हयात में फोन कर पूछताछ की तो रूम में चेन नहीं मिली। मामले की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है।