-->

DNA UPDATE

Crime News: पुलिस को चकमा देकर चोर फरार, केस दर्ज।

रायपुर:: राजधानी में इन  दिनों चोरी की अधिक  वारदात सामने आ रही है , लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमे चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया  रायपुर के अलग-अलग इलाके से मोटर सायकिल चोरी करने वाले आरोपित को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने के लिए साथ ले गई थी। पेशी के दौरान पुलिस को चकमा देकर चोर फरार हो गया। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस जांच कर रही है। डीडी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक चंगोराभांटा बीएसयूपी कालोनी निवासी दिनेश यादव उर्फ रितिक को मोटर सायकिल चोरी के जुर्म में पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश करने ले गई थी।
इसी दौरान आरोपित ने अपनी पतली कलाई को हथकड़ी से निकाल ली और पुलिसकर्मियों को इसकी भनक तक नहीं लगी और मौका देखकर दिनेश फरार हो गया। कांस्टेबल विश्वनाथ और अवधेश ने यह देखा तो दिनेश की कोर्ट कैंपस में तलाशी की परंतु तब तक देर हो चुकी थी और दिनेश फरार हो गया था।
इस बात की सूचना मिलते ही डीडी नगर थाना प्रभारी को मिलने के बाद कांस्टेबल को फटकार लगाई गई। इसके बाद सिविल लाइन थाना पहुंचे कांस्टेबल विश्वनाथ ने इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई और दिनेश के फरार होने पर सिविल लाइन पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है।