धमतरी - राज्य शासन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को ’सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। वर्तमान में कोविड-19 महामारी के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुझाए गए विभिन्न दिशा-निर्देशों के तहत जिले में आगामी 20 अगस्त को सुरक्षात्मक तरीके अपनाकर एवं सामूहिक आयोजन से बचते हुए अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा सद्भावना दिवस संबंधी प्रतिज्ञा अपने कार्यालय कक्ष में लेने के निर्देश दिए गए हैं। ज्ञात हो कि सद्भावना मनाए जाने का उद्देश्य सभी धर्मों, भाषाओं और क्षेत्रों के लोगों के बीच राष्ट्रीय एकीकरण की भावना जागृत करना और हिंसा के विचार को छोड़ते हुए लोगों के बीच सद्भाव को बढ़ाना है।
मंगलवार, 17 अगस्त 2021

Home
NEWS
DHAMTARI-हर साल की तरह इस साल भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री राजीव गांधी के जन्म दिवस 20 अगस्त को ’सद्भावना दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा।