-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-सावन के अंतिम सोमवार को निकाली गयी महाकाल की पालकी यात्रा, बड़ी संख्या में भक्त मौजूद

धमतरी:: सावन के अंतिम सोमवार को बरसते पानी के बीच श्री महाकालेश्वर मंदिर बनियापारा वार्ड से महाकाल की मनोकामना पालकी यात्रा निकाली गई। महाकालेश्वर मंदिर से यात्रा प्रारंभ होकर शिवचौक,दुर्गा चौक,मराठापारा से सदर बाजार होते हुए मठमंदिर चौक पहुँची।जिसके बाद वापस यह यात्रा महाकालेश्वर मंदिर में विश्रमित हुई। यात्रा में श्रीरामनवमी आयोजन समिति के संयोजक तीरथराज फुटान,नन्दलाल जसवानी,गणेश कोसरिया,राजकुमार लावत्रे,सूरज फुटान,गणेश नाग,बंसत नाग,दीपेश मोटवानी,प्रतीक सोनी,चेज्ञा फुटान,शुभम सोनी, आदित्य पंसारी,नानक मीनपाल सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद रहे।