मुम्बई:: नेहा ककड़ बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर हैं और उनके भाई टोनी कक्कड़ भी मशहूर गायक है हाल ही में टोनी कक्कड़ का नया गाना ‘साथ क्या निभाओगए' रिलीज हुआ है, जो कि लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इसके म्यूजिक वीडियो में सोनू सूद और निधि अग्रवाल नजर आए हैं और इस गाने के साथ गाने के ओरिजिनल सिंगर अलताफ राजा ने भी एक जबरदस्त कमबैक किया है. यह गाना इन दिनों लोगों के बीच छाया हुआ है. ऐसे में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें टोनी कक्कड़, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इस गाने पर डांस कर रहे हैं.
वीडियो को रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें तीनों इस गाने पर डांस करते हुए देखे जा सकते हैं. रोहनप्रीत ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, ‘ये यकीनन सॉन्ग ऑफ द ईयर है. आप दोनों को प्यार. भाई मैं आपके हर एक गाने से प्यार करता हूं'. रोहनप्रीत सिंह द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर लोगों की भी जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहै है। एक यूजर ने लिखा है, ‘अमेजिंग सॉन्ग टोनी भाई'. एक अन्य ने लिखा है, 'ये ट्रायो कमाल है'. वहीं फैन्स दिल और फायर वाले इमोजी के जरिए भी वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं
