-->

DNA UPDATE

CG BREAKING: छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला, छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हवाई यात्रियों को दिखानी होगी कोविड टेस्ट रिपोर्ट।

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से कोरोना के बढ़ते मामले नजर आए हैं  जिसके चलते राज्य सरकार ने अहम फैसला लिया है ।बढ़ते कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार ने  अन्य राज्य से छत्तीसगढ़ पहुंचने वाले हवाई यात्रियों को अब कोरोना टेस्ट रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया है . यानी बाहर से आने वाले यात्रियों को अपनी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य कर दिया गया है. निगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही एंट्री मिलेगी. क्योंकि बीते दिनों रायपुर में एकाएक कोरोना मरीज बढ़े थे. इन मरीजों की हिस्ट्री खंगालने के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करने पर पता चला कि ज्यादातर यात्री बाहर से आए हुए हैं. जिनका सैंपल एयरपोर्ट प्रबंधन ने नहीं लिया था.