भारत जैसे शांतिप्रिय लोकतांत्रिक देश मे धार्मिक उन्माद फैलाने के अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे के तहत ISIS जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा लगातार ऐसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है जिससे भय का वातावरण निर्मित हो । राजस्थान के उदयपुर मे एक मासूम व्यवसायी कन्हैयालाल जो कि दर्जी का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था उसको महज सोशल मीडिया मे डाली गयी एक पोस्ट के लिये सार्वजनिक रूप से चुनौती देकर न सिर्फ सरेआम उसकी गर्दन काट दी जाती है बल्कि उन नर पिशाचों द्वारा उस अमानुषिक कृत्य का वीडियो बना कर सार्वजनिक रूप से देश के प्रधानमंत्री तक की हत्या की धमकी देने का दुस्साहस किया जाता है । राजस्थान मे पिछले कुछ महीनों मे करौली, जयपुर इत्यादि स्थानों पर लगातार धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास किया गया है । शासन और प्रशासन के लचर रवैये से ऐसे तत्वों का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है । सीमा पार से ऐसे देशद्रोही ताकतों को ऐसी वारदातों को अंजाम देने मे सभी प्रकार के सहयोग दिये जाने की बात जाँच मे सामने आ रही है । शर्मसार कर देनी वाली इस घटना से समूचा देश आहत है । विश्व हिंदू परिषद एवं सर्व हिंदू समाज द्वारा इस घटना के विरोध स्वरूप 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया गया है । इसी तारतम्य मे धमतरी जिला मे भी 2 जुलाई को बंद का आव्हान किया गया है । बंद को सर्व समाज, चेंबर, स्कूल, व्यवसायी संघ, पेट्रोल पंप सहित सभी का समर्थन प्राप्त है। भारतीय जनता पार्टी जिला धमतरी ने भी अपना पूर्ण समर्थन देते हुए जिले के समस्त व्यवसायियों से अपने अपने प्रतिष्ठान स्वस्फुर्त बंद रख देश को शर्मसार कर देने वाली इस घटना को लेकर अपना तीव्र विरोध दर्ज कराने की अपील की है ।
शुक्रवार, 1 जुलाई 2022

Home
NEWS
DHAMTARI:- "कल धमतरी बंद"!! सर्व समाज, चैंबर, व्यापारी संघ, पेट्रोल पंप, स्कूल सहित सभी वर्ग का बंद को पूर्ण समर्थन