धमतरी :: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी पी.एस. एल्मा ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को तथा मोहर्रम के अवसर अवसर पर 19 अगस्त को शुष्क दिवस घोषित किया है। जारी आदेश के अनुसार उक्त तिथियों को जिले की सभी देशी/विदेशी मदिरा दुकानें, एफएल-3 बार, एफएल-4क एवं भाण्डागार को बंद रहेंगे। साथ ही उक्त दिवसों में सभी प्रकार की मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने की कार्रवाई करने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए हैं।
