धमतरी। दीपावली पर्व के बाद ग्रामीण अंचल में मड़ई-मेलों का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी तरह जिला मुख्यालय समीपस्त ग्राम बिजनापुरी में छत्तीसगढ़ स्तरीय त्रि दिवसीय मानस गान एवं व्याख्यान हुआ जिसमे समापन के दिन अतिथि के रूप में युवा कांग्रेस नेता आनंद पवार पहुंचे थे। जहा आयोजक समिति ने आनंद पवार का भव्य स्वागत किया गया। उद्बोधन में आनंद पवार ने भगवान श्रीराम और तुलसी दास जी के जीवनी के बारे में लोगो को बताया वही सोमवार को बजरंग चौक में मड़ई मेला का आयोजन हुआ। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ आसपास के ग्रामवासियों ने पहुंचकर मड़ाई मेला का आनंद उठाया। इस दौरान विशेष अतिथि के रुप में गांव के मुखिया यादराम साहू, भोजलाल देवांगन,प्रीतराम साहू, जय बजरंग आयोजक समिति के पदाधिकारी तिलकराम साहू,परसराम साहू,उदयराम राम देवांगन,देवीलाल भट्ट,उत्तम ध्रुव,पुरुषोत्तम साहू,धनेश साहू,थानेश्वर साहू सहित सरपंच रिंकू सेन, पंच एवं पत्रकार भोजराज साहू,मौजूद रहे।
मड़ई में पारंपरिक यादव समाज का गहिरा नाच लोगों में आकर्षण का केंद्र रहा। विशेष वाद्य यंत्र के साथ पहनावे व नृत्य का दौर दोपहर में गांव के देवी देवताओं का पूजा अर्चना किया गया। मड़ाई में झूला, रहेंटुली, मिठाई, चाट, गुब्बारे व खिलौने की दुकानों में बच्चों के साथ-साथ महिलाओं व नागरिकों ने जमकर खरीदी की। इसके अलावा मिठाई के रूप में बताशा, सिंघाड़ा की भी खरीदारी लोगों ने की। ग्राम समिति अध्यक्ष यादराम साहू, भोजलाल देवांगन,उत्तम ध्रुव सहित ग्रामीणों ने बताया कि मड़ई मेला का आयोजन समिति की देख-रेख में की जाती है।24 साल बाद यहां मड़ई मेला का आयोजन किया गया, ताकि गांव में सुख समृधि बनी रहे। वही मड़ई में राजीव युवा मितान क्लब के डुमेश पिंटू साहू सहित पदाधिकारियों ने भी विषेश योगदान दिया। इस दौरान मड़ई स्थल पर रोशनी की व्यवस्था विशेष रुप से की गई, ताकि देर रात तक मड़ई का आनंद स्थानीय लोग ले सके। ज्ञात हो कि पारंपरिक मान्यता के अनुसार गांव के लोगों के मनोरंजन के साथ ही सुख समृद्घि के लिए इस प्रकार के आयोजन किया गया। वहीं, रात में लोगो की मनोरंजन के लिए "माया के संदेश नाचा पार्टी कसही जिला धमतरी का आयोजन भी रखा गया था, जिसमें लोगों ने रात भर नाच का लुत्फ उठाया। नाचा के आयोजन को युवाओं ने खूब तारीफ किया अमित नागेश्वर साहू ने कहा की इस तरह की भव्य आयोजन के लिए गांव के मुखिया की तारीफ करते हुए सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,उन्होंने कहा की 24 साल बाद मड़ई मेला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

