धमतरी - आज 15 अगस्त को पूरे देश मे स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया , वही धमतरी जिले के ग्राम डोमा में छुट्टी में आये वायु सेना के जवान मंजीत कुमार साहू ने अपने घर के छत में तिरंगा ध्वजा फहराकर सलामी देकर स्वतंत्रता दिवस मनाया , ग्राम डोमा के रहने वाले मंजीत कुमार साहू का महज 19 साल की उम्र में दिसम्बर 2017 में वायु सेना में चयन हुवा आज 5 साल से जम्मूकश्मीर के उधमपुर में देश की सुरक्षा में तैनात है ।