रायपुर। प्रदेश में अब कोरोना की रफ्तार कम होने लगी हैं और पॉजिटिविटी रेट में भी बढ़ोतरी हुई है।छत्तीसगढ़ में सोमवार को कोरोना वायरस के 90 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि एक भी मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 111 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात देकर घर लौटे हैं। प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.3 प्रतिशत है
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 88 हजार 4 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 1 हजार 700 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 540 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 27 हजार 929 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है.
देखें जिलेवार आँकड़े-
