इसी तरह जालमपुर वार्ड की कक्षा दसवीं की भूमि यादव बताती हैं कि कई बार घर में रहकर पढ़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, दसवीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर यह सुविधाजनक हो गया कि स्कूल आज से खुल गए हैं। हालांकि हमें एहतियात बरतना होगा और शासन के तय कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्कूल आना होगा, जिससे कि हम इस वैश्विक महामारी से सुरक्षित रह सकें। वहीं दसवीं के ही छात्र कोष्टापारा धमतरी के जितेन्द्र यादव बताते हैं कि वे स्कूल आकर पढ़ाई करने और सहपाठियों एवं शिक्षकों से मिलकर काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं। साथ ही उन्हांने कहा कि किसी भी विषय को समझने में दिक्कत होने पर वे शिक्षकों से रू-ब-रू होकर फौरन अपनी जिज्ञासा शांत कर सकते हैं।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज से प्रदेश सहित जिले में भी स्कूल खोले गए हैं। यहां कोविड प्रोटोकॉल के परिपालन में बच्चे आज से स्कूल में पढ़ने आ रहे हैं। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में शासन द्वारा जारी कोविड नियमों का उल्लंघन ना हो और एक दिन के अंतराल में मतलब प्रतिदिन आधी संख्या में ही विद्यार्थी स्कूल बुलाए जाएं। उन्होंने साथ ही स्कूलों में साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखने कहा है। जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन बताती हैं कि शासन के निर्देशानुसार सभी एहतियात बरतते हुए जिले के स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। साथ ही ऑनलाईन कक्षाएं भी यथावत संचालित की जाती
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आज से प्रदेश सहित जिले में भी स्कूल खोले गए हैं। यहां कोविड प्रोटोकॉल के परिपालन में बच्चे आज से स्कूल में पढ़ने आ रहे हैं। कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी सूरत में शासन द्वारा जारी कोविड नियमों का उल्लंघन ना हो और एक दिन के अंतराल में मतलब प्रतिदिन आधी संख्या में ही विद्यार्थी स्कूल बुलाए जाएं। उन्होंने साथ ही स्कूलों में साफ-सफाई का खासतौर पर ध्यान रखने कहा है। जिला शिक्षा अधिकारी रजनी नेल्सन बताती हैं कि शासन के निर्देशानुसार सभी एहतियात बरतते हुए जिले के स्कूलों में कक्षाएं संचालित की जाएंगी। साथ ही ऑनलाईन कक्षाएं भी यथावत संचालित की जाती