-->

DNA UPDATE

BOLLYWOOD-खाने पर टूटी बेबो और लोलो , 10 सेकंड बाद हुई ढेर....


 मुंबई. बॉलीवुड में करीना और करिश्मा दोनों एक दुसरे के बेहद करीब है और  दोनों हर सुख-दुख में एक-दूसरे के साथ नजर आती हैं. वहीं, अब दोनों का वीकेंड सेब्रेशन के कुछ झलक शेयर हो रहे हैं. बेबो ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है.

करीना और करिश्मा दोनों एक्ट्रेसेस फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं, लेकिन इस वीडियो में वे हेल्दी खाना खाने के साथ ही हर तरह के डाइट को भूलकर खाने पर टूटते दिखाई दे रहीं हैं. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि कितनी शिद्दत से करीना और करिश्मा तमाम तरह के व्यंजन का लुत्फ उठा रही हैं.



वीडियो में देखा जा सकता है कि बेबो और लोलो नीर डोसा, चिकन करी और चॉकलेट केक बड़े चाव से खा रही हैं. इतना ज्यादा खाना खाने के बाद उनका हाल ऐसा हो जाता है, कि 10 सेकेंड बाद ही वे काउच पर ढेर हो जाती हैं. जहां करीना कपूर गहरी नींद में सोई नजर आती हैं, वहीं करिश्मा भी सोफे पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं.

करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह आरामदायक ब्लू काफ्तान में हैं. वहीं, करिश्मा ने ब्लैक टीशर्ट के साथ ऑलिव ग्रीन स्वैटपैंट्स पहनी है. वीडियो को शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन में लिखा- ‘लोलो और मेरा वीकेंड काफी प्रोडक्टिव था. जब मैं यह कहती हूं तो मेरा मतलब है…’ करीना ने इस वीडियो के साथ #NationalSisterDay भी हैशटैग दिया है.