-->

DNA UPDATE

News-धमतरी में12 नग हीरे के साथ दो तस्कर पकड़ाए...



धमतरी-धमतरी जिले के सरहदी थाना बोराई में दो हीरा तस्कर को 12 नग हीरे और एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया गया है। हीरे अलग-अलग प्रकार के हैं। छोटे-बड़े दोनों किस्म के हैं। जिसमें अनुमान लगाना मुश्किल हो रहा है कि इनकी कीमत क्या होगी मगर फिर भी इन हीरों की कीमत लाखों रुपये के बीच आंकी जा रही है। हीरे पुलिस ने जब्त किए हैं। साथ ही दो आरोपित भी धरे गए हैं। पुलिस ने बताया कि मंगलवार तीन अगस्त को थाना बोराई पुलिस ने दो व्यक्ति को बहुमूल्य रत्न हीरे के साथ पकड़ा जो कि ग्राहक ढूंढते हुए मैनपुर से बनियाडीह की तरफ आ रहे थे। दोनों आरोपित मूलतः मैनपुर गरियाबंद जिले के बताए जा रहे हैं, जो धमतरी जिले में हीरा खपाने की नीयत से पहुंचे थे। थाना बोराई में मुखबिर की सूचना के बाद पुलिस ने तलाशी कार्यवाही शुरू की जिसमें 12 नग हीरों के साथ ईशु शर्मा(29) मैनपुर गरियाबंद व डगेंद्र नेताम (26) कांटाकुर्रीडीह धमतरी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अब आगे कार्रवाई में जुट गई है। दोनों हीरा तस्कर के पूर्व के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं, जिसमें गरियाबंद पुलिस की मदद ली जा रही है। आरोपितों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी युगल किशोर नाग, प्रधान आरक्षक रिखीराम साहू, आरक्षक रामाधार कोर्राम, दीपक साहू, पूनसिंग साहू, हरीश नेताम शामिल रहे। एएसपी मनीषा ठाकुर के निर्देशन में व नगरी एसडीओपी मयंक रणसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बोराई युगल किशोर नाग द्वारा टीम गठित कर यह कार्रवाई की।