मुम्बई:: करोड़ों दर्शकों का पसंदीदा रियलिटी क्विज शो ‘‘कौन बनेगा करोड़पति’’ (Kaun Banega Crorepati) का तेरहवां सीजन प्रसारण के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इस बार इस शो को आप सोनी लिव चैनल के अलावा सोनी टीवी पर भी देख सकेंगे।
बाॅलीवुड के महानायक पिछली बार की तरह इस बार भी शो को होस्ट करेंगे। लेकिन इस बार बहुत सारी चीजें ऐसी हैं, जो आपको बदली-बदली सी नजर आने वाली हैं। मेकर्स ने इस बार शो में कई बदलाव किए हैं, हालांकि शो को पूरी तरह से नहीं बदला गया है लेकिन फिर भी कुछ जरूरी बदलाव मेकर्स द्वारा किए गए हैं।
कोरोना के समय में सारे रियलिटी शोज़ से ऑडियंस को हटा दिया गया था। लेकिन प्रसारित होने वाले इस रियलिटी क्विज शो में ऑडियंस की वापसी होगी। अभी हालही में शो का एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन ऑडियंस से रूबरू होते हुए दिख रहे हैं, इस दौरान वह दर्शक से कह रहे हैं कि उनके बिना वह कितना खाली महसूस कर रहे थे। इसका मतलब यह है कि स्टेज अब ऑडियंस से भरा हुआ नजर आने वाला है। " कौन बनेगा करोड़पति " का प्रसारण 23 अगस्त से सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे से किया जाएगा।