B-TOWN NEWS- shilpa shetty ने धूमधाम से किया बप्पा विसर्जन, बच्चों के साथ मस्ती में डूबी अदाकारा - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 12 सितंबर 2021

B-TOWN NEWS- shilpa shetty ने धूमधाम से किया बप्पा विसर्जन, बच्चों के साथ मस्ती में डूबी अदाकारा

मुम्बई- बॉलीवुड अभिनेत्री shilpa shetty  ने बप्पा को अपने घर से विदा कर दिया है. इस दौरान शिल्पा शेट्टी के गणेश विसर्जन की कुछ खास तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिन्हें फैंस खूब पसंद कर रहे हैं 
इस दौरान शिल्पा अपने पूरे परिवार के साथ दिखाई दी, सिर्फ राज कुंद्रा को फैंस इस इवेंट में मिस करते दिखाई दे रहे हैं. 
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि हर साल की तरह इस साल भी शिल्पा शेट्टी ने खूब धूमधाम से बप्पा को विदाई दी. 
बच्चों के साथ किए इस सेलिब्रेशन की तस्वीरों को शिल्पा शेट्टी के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं
बता दें कि शिल्पा शेट्टी हर साल बप्पा का स्वागत करती हैं.
       (फ़ोटो क्रेडिट- मानव मंगलानी)




Pages