DHAMTARI- युवा कांग्रेसियों ने अजय चंद्राकर का फूंका पुतला,कहा सुनियोजित तरीके से भाजपा कर रही है गुंडागर्दी... - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 12 सितंबर 2021

DHAMTARI- युवा कांग्रेसियों ने अजय चंद्राकर का फूंका पुतला,कहा सुनियोजित तरीके से भाजपा कर रही है गुंडागर्दी...


धमतरी: रविवार की देर शाम जिला युवक कांग्रेस ने मकई चौक में कुरूद विधायक अजय चंद्राकर का पुतला फूंका। वही अजय चंद्राकर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। युवक कांग्रेस ने भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी द्वारा भाजपा के चिंतन शिविर में थूक वाले बयान की कड़ी निंदा करते हुए जिले भर में प्रदर्शन कर रही है इसी के तहत युवा कांग्रेस अजय चंद्राकर को भी थूकदान भेंट करना चाहते थे। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता थूकदान भेंट करने कुरूद भाजपा कार्यालय पहुँचे थे। युवा कांग्रेस ने आरोप लगाया कि उनके कार्यकर्ताओं के साथ कुरूद विधायक अजय चंद्राकर के उपस्थिति निर्देश पर सुनियोजित तरीके भाजपा के कार्यकर्ता ने मारपीट,धक्का मुक्की गालीगलौज की गई।इस अभद्रता पूर्वक व्यवहार और भाजपा की गुंडागर्दी के खिलाफ जिला युवा कांग्रेस धमतरी कुलेश्वर देवांगन के नेतृत्व में बीजेपी प्रवक्ता व कुरुद विधायक अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया। प्रदर्शन करने वालों में ईश्वर देवांगन,तनवीर कुरैशी,तरूण राय,रजत जसूजा,राहुल बख्तानी,अनिल कुर्रे,आशीष जैन,टोपेश्वर देवांगन,शुभम साहू,नमन बंजारे,अविनाश रंगारी,योगेश शर्मा,आशुतोष खरे,मनीष नरवानी,आशीष बंगानी,सौरभ साहू ,प्रभात साहु,बी.आर साहू मौजूद रहे।

Pages