-->

DNA UPDATE

BEMETARA - सरकारी राशन वितरण में मनमानी व अनियमत्ता, शिकायत करने ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट

बेमेतरा। जिले के  विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा अंतर्गत ग्राम बेरलाकला ग्रामीण किसान नेता योगेश तिवारी के अगुवाई में बड़ी संख्या में कलेक्टोरेट पहुंचे। जहाँ ग्राम के सरकारी राशन दुकान में राशन वितरण में मनमानी व अनियमितता बरती जा रही है। जिसके विरोध में  ग्रामीणों ने सरकारी राशन दुकान संचालक  के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर से शिकायत कर  राशन वितरण संचालित समूह को हटाने की मांग को लेकर  कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसान नेता योगेश तिवारी, ग्राम सरपंच जहोत्री निषाद सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
इस संबंध में किसान नेता योगेेश तिवारी ने बताया कि दुकान के सेल्समैन के द्वारा शासन से निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर सामग्री बेची जा रही है । वही दुकान के बाहर सामान की मूल्य सूची अंकित नहीं किया गया है । साथ ही सामग्री आने पर सरपंच व निगरानी समिति को जानकारी नहीं दी जाती है और इसके अलावा ग्रामीणों ने सेल्समैन पर अनियमत्ता बरतने के आरोप लगाए हैं । इसलिए ग्रामीणों ने समूह को हटाने की मांग की है । 

महीने में सिर्फ 4 दिन खुलती है राशन दुकान-

सरपंच जहोतरी निषाद ने बताया कि राशन दुकान सेल्समैन की मनमानी से ग्रामीण परेशान है। महीने में सिर्फ 4 दिन राशन सामग्री वितरण किया जाता है। साथ ही दुकान खोलने की तारीख और समय निर्धारित नहीं होने के कारण हितग्राहियों को जानकारी के अभाव में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है वही कई हितग्राही राशन लेने से भी वंचित हो जाते हैं । साथ ही छुटे हुए हितग्राही के अगले महीने राशन लेने पहुंचने पर सेल्समैन के द्वारा हितग्राहियों को सामग्री देने से साफ इंकार कर दिया जाता है। जिससे ग्रामीणों में सेल्समैन व राशन वितरण समूह संचालक के खिलाफ आक्रोश का माहौल है।

निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर बेची जा रही सामग्री-

हितग्राहियों ने बताया कि सेल्समैन द्वारा शासन से निर्धारित दर से अधिक मूल्य पर सामग्री का वितरण किया जा रहा है। जिसमें शक्कर  20 रुपए प्रति/कि.ग्रा.  व केरोसिन 46 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है । जो कि तय सरकारी दर से अधिक है । इस संबंध में  शिकायत करने के बावजूद सेल्समैन द्वारा मनमानी किया जा रहा है । वही इस संबंध में विरोध करने पर सामग्री देने से साफ मना कर देता है।