BEMETARA- विधायक ने की पत्रकार वार्ता, विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा - DNA

NEWS UPDATE

गुरुवार, 9 सितंबर 2021

BEMETARA- विधायक ने की पत्रकार वार्ता, विभिन्न मुद्दों को लेकर हुई चर्चा

बेमेतरा:: जिले में स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा ने विभिन्न मुद्दों को लेकर अपने विधायक कार्यालय में पत्रकार वार्ता की। जिसमें विधायक श्री छाबड़ा ने बताया कि नेवनारा तथा सरदा के नाम पर विपक्षी पार्टियों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है की कांग्रेस सरकार यहां नुकसान पहुंचाने वाले उद्योगों को इन जगहों पर लगा रही है जबकि इस बात में किसी प्रकार की सत्यता नहीं है। नेवनारा मे कोई भी आवेदन अनुमति के लिए नहीं प्राप्त हुआ है। मैंने स्वयं इस बारे में कलेक्टर बेमेतरा तथा संचालक उद्योग से बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में नेवनारा भिभौरी तथा सरदा में किन-किन उद्योगों के लिए आवेदन प्राप्त हुए हैं की जानकारी ली। जिसमें मुझे उद्योग विभाग के आला अधिकारी तथा कलेक्टर बेमेतरा ने बताया कि नेवनारा में साडा ग्रुप को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। साडा ग्रुप के द्वारा 65 एकड़ भूमि का डायवर्शन 2012 में एग्रो बेस्ड इंडस्ट्री के नाम से कराया गया है। जो बेमेतरा जिले से नहीं हुआ है। यह भाजपा सरकार द्वारा रायपुर से किया गया था। जबकि सरदा में स्पंज आयरन फैक्ट्री लगाने हेतु आवेदन किया गया है। जिस पर 9 तारीख को जन सुनवाई होनी थी। इसे रद्द किया गया है मैं स्वयं बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के किसी भी ग्राम में कृषि आधारित उद्योगों के अलावा अन्य उद्योग लगाए जाने का विरोध करूंगा और विरोध करने वाले में सबसे आगे मैं स्वयं खड़ा रहूंगा।

कृषि आधारित उद्योगों का स्वागत

भिभौरी में एथेनाल प्लांट लगाए जाने आवेदन आया है। जिसका मैं स्वागत करता हूं। एथेनॉल प्लांट कृषि आधारित उद्योग है। एथेनॉल में धान का उपयोग किया जाएगा साथ ही हमारे क्षेत्र के  युवकों को रोजगार भी प्राप्त होगा। जिसको देखकर मैं इस उद्योग का स्वागत करता हूं। ऐसा नहीं है कि मैं उद्योग लगाए जाने का विरोधी हूं किंतु प्रदूषण एवं मानव स्वास्थ्य को हानि पहुंचाने सभी उद्योगों का मैं विरोध करूंगा।मैंने इस संबंध में  माननीय मुख्यमंत्री जी से चर्चा कर उन्हें क्षेत्र की भावनाओं से अवगत कराया है। मुख्यमंत्री जी भी इस बात से सहमत है कि बेमेतरा जिला कृषक जिला है। जिसमें कृषि प्रधान उद्योगों को ही प्राथमिकता दी जाएगी। साथ ही में उद्योग पतियों को यह भी बताना चाहता हूं कि बेमेतरा जिला राज्य सरकार 100% सब्सिडी जिला घोषित किया गया है। यहां आये और बेमेतरा विधानसभा में कृषि आधारित उद्योग लगाएं हम उनका स्वागत करेंगे।
जल्द होगा बेमेतरा शहर में मीठा पानी उपलब्धता

बेमेतरा विधायक ने यह भी बताया कि नेवनारा  मैंने दो ज्ञापन दिया था। जिसमें एक लोहिया और दुर्गा पेपर मिल में प्रदूषित पानी का मुद्दा उठाया गया है। यह उद्योग भाजपा शासन काल के लगे हैं जिसमें से जल प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण साथ ही मृदा प्रदूषण हो रहा है। विधायक आशीष छाबड़ा ने बताया कि बेमेतरा शहर में मीठा पानी उपलब्ध कराने हेतु विभाग द्वारा 8 करोड़ रुपए का एक स्टीमेट  तैयार किया गया है जिस पर जल्द स्वीकृति  मिलने की संभावना है। जिससे बेमेतरा शहर को मीठा पानी मिलने लगेगा। इस दौरान बंसी पटेल अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, अवनीश राघव पूर्व अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बेमेतरा, टी. आर जनार्दन,सुमन गोस्वामी अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी बेमेतरा मंगत साहू विधायक प्रतिनिधि। नगर पंचायत बेमेतरा, मौजी राम साहू विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत बेरला उपस्थित रहे।

Pages