कुरूद विकासखंड के ग्राम नारधा में उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए आगामी 15 जनवरी तक सहकारी समिति, महिला स्व सहायता समूह एवं स्थानीय निकाय से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद ने बताया कि विकास खण्ड मगरलोड के ग्राम पंचायत कपालफोड़ी अन्तर्गत राशन दुकान सचालित है। शासकीय उचित मूल्य की दुकान कफालफोडी में ग्राम पंचायत डूमरपाली के आश्रित ग्राम नारधा का 201 राशन कार्ड संलग्न है। ग्राम नारधावासियों द्वारा ग्राम कपालफोडी से 3 किलोमीटरी की दूरी होने से राशन उठाव में असुविधा महसूस कर रहे है और वे ग्राम नारघा में ही उचित मूल्य की दुकान खुलवाने की माँग किए। राशन कार्डधारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2016 की कंडिका 3 (ख) के अनुसार एक नवीन शासकीय उचित मूल्य की दुकान स्वीकृत किया गया है।
ऐसे संस्था जो उचित मूल्य दुकान का संचालन हेतु इच्छुक है, निर्धारित प्रपत्र में सहपत्रों के साथ दिनांक 15 जनवरी तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुरूद कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नियत अवधि के बाद प्राप्त आवेदनों पर विचार नही किया जायेगा।