-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-मुख्यमंत्री भपेश बघेल सहित जनप्रतिनिधियों अधिकारियों नें मोक्ष धाम के लिए किया पौधा दान।

 

मोक्ष-धाम में पितृ गणों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए आहूत पौधरोपण एवं पौध-दान के महायज्ञ में प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय  भुपेश बघेल , धमतरी जिले के मुखिया जिलाधीश  पी एस एल्मा, पुलिस कप्तान  प्रफुल्ल ठाकुर  अनुविभागीय अधिकारी डॉ विभोर अग्रवाल, विद्यायक  रंजना दीपेंद्र साहू, महापौर  विजय देवांगन, सभापति  अनुराग मसीह , आयुक्त  मनीष मिश्रा ने पौधा दान कर पुनीत कार्य के प्रति प्रोत्साहित कियाऔऱ माँ विंध्यवासिनी बिलाई माता मंदिर ट्रस्ट द्वारा  किये जा रहे पुण्य कार्य की प्रशंसा कर  जनता को जुड़कर सहभागिता बन योगदान देने के लिए अपील किया।मन्दिर ट्रस्ट के आनंद पवार, लक्ष्मण राव पवार, सूर्या राव पवार, माधव राव पवार, सुनील बाबर, सतीश पवार औऱ बॉबी पवार उपस्थित थे।