मुंबई. दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार की पत्नी और बॉलीवुड की मशहुर एक्ट्रेस सायरा बानो को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के चलते उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा था, अब खबर आ रही है कि उन्हें आज आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
बताया जा रहा है कि सायरा को 3 दिन पहले ब्लड प्रेशर की समस्या हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में एडमिट कराया गया. हाल ही में सायरा बानो के पति दिलीप कुमार का निधन हो गया था. एक्टर ने उम्र संबंधित परेशानियों के चलते 98 की उम्र में दम तोड़ दिया था.
