CRIME - पति ने पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, आरोपी पति गिरफ्तार - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 12 सितंबर 2021

CRIME - पति ने पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर लगा दी आग, आरोपी पति गिरफ्तार

 जशपुर::  मामला जश्पुर  जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र का है. जहाँ बागबहार निवासी ससुर ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि विशेश्वर राम (आरोपी पति) अपनी पत्नी  के पर दूसरों के साथ अवैध संबंध की शंका को लेकर मारपीट करता रहता था.
3बच्चों के जन्म के बाद भी एक पति को अपनी पत्नी के अफेयर  का शक था. जिसके कारण उनके आए दिन विवाद होते थे. इसी विवाद के चलते ससुराल में बेइज्जती करने की बात कह कर पति ने अपनी पत्नी को जिंदा जलाने की कोशिश की और उस पर मिट्टी तेल डाल कर आग लगा दी. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अगस्त में विशेश्वर राम के द्वारा मारपीट करने से उसकी पत्नी अपने मायके आ गई. विशेश्वर राम के द्वारा अपनी पत्नी को लेने ससुराल जाने पर गांव में पंचायत बुलाकर समझाइश देकर उसे वापस भेज दिया गया था.
शुक्रवार की रात विशेश्वर राम अपनी पत्नी से ससुराल में मेरा बहुत बेईज्जती कराई हो कहते हुए उसे जान से मारने की धमकी देना शुरु कर दिया और उसके उपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दी. इसपर जलती हुई महिला ने शोर मचाना शुरू कर दिया. उसके शोर को सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंच गए और आग को बुझाकर उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला अंबिकापुर शासकीय अस्पताल में जिंदगी और मौत से लड़ रही है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

Pages