-->

DNA UPDATE

DHAMTARI:- कलेक्टर के निर्देशानुसार जनदर्शन में प्राप्त शिकायत पर किया गया त्वरित अमल,आबकारी अमला द्वारा अवैध खोमचों को तत्काल बंद कराया गया

 


बीते दिनों कलेक्टोरेट में आयोजित जनदर्शन में जिले के दूरदराज से पहुंचे आवेदकों से कलेक्टर  नम्रता गांधी ने बारी-बारी से आवेदन लेकर संबंधित अधिकारियों को उनका त्वरित निराकरण के निर्देश दिये। कलेक्टर सुश्री गांधी के निर्देशानुसार जनदर्शन में प्राप्त शिकायत के त्वरित निराकरण हेतु 8 जनवरी को आमदी में आबकारी आमला द्वारा कार्यवाही कर आबकारी अधिनियम की धारा 36(ब) के तहत 4 प्रकरण पंजीबद्ध कर अवैध खोमचों को बंद कराया गया।