धमतरी :: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम जिले में आज से शुरू हो गया है। इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के एक साल से 19 साल तक की आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई जा रही है। कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली जरूर खिलाएं। ज्ञात हो कि बच्चों में कृमि कुपोषण का मुख्य कारक है। शरीर में खून की कमी होने की वजह से कमजोरी और थकान महसूस होती है, जिससे बच्चों का शारीरिक तथा मानसिक विकास सही तरीके से नहीं हो पाता। इसलिए कृमि संक्रमण से बचाव के लिए एलबेन्डाजॉल की एक गोली की खुराक जरूरी है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डी.के.तुर्रे ने बताया कि जिले में एक से 19 साल तक की उम्र के तीन लाख पांच हजार 616 बच्चों को कृमिनाशक गोली खिलाने का लक्ष्य है। मितानीन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं स्वास्थ्य अमले के द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र, स्कूल अथवा गृहभेंट कर बच्चों को यह गोली खिलाई जा रही है। यह अभियान 20 सितम्बर तक चलेगा। इसके बाद छूटे हुए बच्चों के लिए मॉप-अप राऊंड 21 से 23 सितंबर तक चलेगा। जिला नोडल अधिकारी डॉ.विजय फूलमाली ने बताया कि यह एक गोली 400 मि.ग्रा. की होती है। एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली चम्मच में घोल कर और दो से तीन साल तक के बच्चों को पूरी एक गोली घोलकर पिलाई जा रही है। इसी तरह तीन से 19 साल तक की आयु वर्ग के बच्चों को एक गोली पूरी चबा-चबा कर खाने को दी जा रही है।
सोमवार, 13 सितंबर 2021

Home
NEWS
DHAMTARI NEWS- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम आज से शुरू जिले के तीन लाख से अधिक बच्चों को खिलाई जाएगी एल्बेंडाजॉल की गोली