आज जशपुर प्रवास के दौरान हम सबके नेता हिन्दू पुरोधा,घर वापसी के महानायक श्रधेय स्व.श्री "दिलीप_सिंह_जूदेव" जी के छोटे सुपुत्र हिन्दू नेता व पूर्व विधायक श्री "युध्दवीर जूदेव"जी का आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके निवास जाकर परिवार के वरिष्ठ जन पूर्व राज्य सभा सदस्य रणविजय सिंह जी,प्रदेश मंत्री प्रबल जुदेव जी के साथ आत्मीय मुलाकात करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति के प्रभु श्री राम जी से कामना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए जिसमे अनुसूचित जनजाति प्रदेश मंत्री खूब लाल ध्रुव जी,युवामोर्चा जिला महामंत्री चेतन साहू जी,जिला कार्यकारिणी सदस्य मोनू चन्द्रकर जी,वरिष्ठ भाजपा नेता रणजीत जी,जितेंद्र ,राजू सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे!