धमतरी:- केन्द्रीय विद्यालय धमतरी के प्राचार्य डॉ. एस.एस. धुर्वे के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय में 1 नवंबर से 3 नवंबर तक त्रिदिवसीय गंगा उत्सव मनाया गया | सुरेश देवांगन ने प्रार्थना सभा में सभी बच्चों को आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा उत्सव-अ रिवर ऑफ फेस्टिवल मनाने के उद्देश्य, लक्ष्य, राष्ट्रीय गंगा नदी घाटी प्राधिकरण आदि के बारे में सविस्तार बताया | उन्होने कहा कि स्वच्छ जल हमारे के लिए परम आवश्यक है तथा गंगा नदी हमारे देश की सबसे बड़ी नदी है और इसका प्रवाह क्षेत्र भी सबसे बड़ा है | इस मिशन का उद्देश्य गंगा नदी का प्रदूषण दूर करना, नदी का संरक्षण करना है ताकि इसका न्यूनतम पारिस्थितिक प्रवाह क्षेत्र बना रहे | प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में कहा कि नदियाँ ही देश की जीवन रेखा होती है | दुनिया की सारी सभ्यताओं का विकास नदी के किनारे ही हुआ है | प्रदूषण के कारण नदियों का जल दूषित हो गया है और अतिक्रमण के कारण आज नदियाँ सिमटती जा रही है | उन्होने सभी बच्चों को अपने आस पास की नदी, नालों, झरनों, तालाब आदि को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने संबंधी कार्यों में सहयोग करने की प्रेरणा दी | इसके अंतर्गत विद्यालय में ड्राइंग और पेंटिंग, नारा लेखन तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता भी हुई |
इस कार्यक्रम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पी. एल. साहू, योगेश नेताम, एस के गिरि, हरेन्द्र साहू, पवन वर्मा, कविता मैडम सहित सभी स्टाफ का सहयोग रहा | कार्यक्रम का संचालन सुरेश देवांगन ने किया |