SUICIDE NEWS- 7 माह की गर्भवती महिला ने 3 साल के बेटे के साथ मिलकर की खुदकुशी, मौके पर सुसाइड नोट बरामद। - DNA

NEWS UPDATE

मंगलवार, 28 सितंबर 2021

SUICIDE NEWS- 7 माह की गर्भवती महिला ने 3 साल के बेटे के साथ मिलकर की खुदकुशी, मौके पर सुसाइड नोट बरामद।

Gwalior- ग्वालियर से एक ऐसी खबर सामने आई जिसने सभी का दिल दहला के रख दिया दरअसल एक युवती जो सात माह की गर्भवती थी उसने तीन साल के बेटे के साथ मिलकर आत्महत्या कर ली पुलिस मौके पर पहुँच गयी और  पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट मिला है ,पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी है ।यह पूरा मामला  यादव धर्मकांटे के पास माधवी नगर का है जहाँ तीन साल का बेटा व सात माह की गर्भवती महिला सोमवार की दोपहर घर में एक ही कपड़े से फांसी पर लटके मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि मां ने पहले अपने बेटे के गले में फांसी का फंदा डाला और उसके बाद कुछ इस तरह से फांसी लगाई कि दोनों के गले एक साथ कपड़े से कस गए। । सुसाइड नोट  में लिखा है कि मृतका गृहक्लेश व पति के जुए की आदत से परेशान थी। हजीरा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है।

माधवी नगर में राजकुमार प्रजापति की पत्नी प्रीति (23) व तीन साल का बच्चा कुणाल रहता है। प्रीति अभी सात माह की गर्भवती बताई गई थी। घर में दंपती के अलावा मां व जेठ जितेंद्र भी रहते हैं। राजकुमार पुट्टी का काम करता है। सोमवार को वह मजदूरी पर गया था। जेठ भी मजदूरी करने चला गया। घर में प्रीति और बच्चा था। सास को मंदिर से घर लौटकर आने पर मां-बेटे फांसी पर लटके मिले।

मायकेपक्ष ने बेटी की हत्या का लगाया आरोप-
प्रीति के आत्महत्या करने की सूचना मिलते ही पिता व अन्य मायके पक्ष के लोग भी वहां पहुंच गए। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि प्रीति को शादी के बाद से ही यह लोग परेशान करते थे। इन लोगों ने मासूम के साथ उनकी बेटी की भी हत्या कर फांसी पर लटकाया है। रक्षाबंधन पर बेटी घर आई थी। उसने जेठ, सास व पति के परेशान करने की बात बताई थी। हम लोग प्रीति को भेजने के लिए तैयार नहीं थे। इसके बाद यह लोग जबरन उसे अपने साथ ले आए।

Pages