INDIA CORONA UPDATE- देश मे मिले 24 घण्टे में 40 हजार से कम कोरोना मामले,वहीं 260 मरीजो की मौत - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

INDIA CORONA UPDATE- देश मे मिले 24 घण्टे में 40 हजार से कम कोरोना मामले,वहीं 260 मरीजो की मौत

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का उतार-चढ़ाव जारी है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 34,973 नए केस सामने आए हैं जबकि 260 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान केरल में सबसे ज्यादा 26,200 नए मामले आए हैं। इसके बाद महाराष्ट्र रहा, जहां कल से 4,912 मामले दर्ज किए गए। महाराष्ट्र में कोरोना महामारी के कारण, लगातार दूसरे वर्ष गणेश चतुर्थी समारोह का फीका असर देखने को मिला। मुंबई में पुलिस ने 10 से 19 सितंबर के बीच चार से अधिक लोगों के इकट्ठा होने और जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया है। भक्तों को गणेश पंडालों में जाने के बजाय लाइव दर्शन में भाग लेने का निर्देश दिया गया है।

Pages