VIDEO- यूट्यूब के टॉप ट्रेंड में पहुचा NEHA KAKKAR का गाना "कांटा लगा", दर्शको का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स। - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 10 सितंबर 2021

VIDEO- यूट्यूब के टॉप ट्रेंड में पहुचा NEHA KAKKAR का गाना "कांटा लगा", दर्शको का मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स।

मुंबई. फेमस सिंगर Neha Kakkar, उनके भाई Tony Kakkar और Yo Yo Honey Singh ने बुधवार को अपना पार्टी ट्रैक Kanta Laga रिलीज कर दिया गया है. सभी म्यूजिक लवर्स को यह गाना पसंद आएगा इस बात का तीनों सिंगर्स को यकीन था. जो सच भी हुआ, अब रिलीज के साथ ही ये गाना टॉप ट्रेंड में शामिल है. कुछ ही घंटों में इसे एक करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं.
बता दें कि जब गाना Kanta Laga के रिलीज होने की बात सामने आई थी, तो सबको लगा ये पुराने गाने का ही नॉर्मल रीक्रिएट वर्जन होगा. लेकिन यह गाना सुनने में एकदम नए तरह से सामने आया है. ये फुल ऑन पार्टी सॉन्ग है. जिसमें Honey Singh का रैप और जबर्दस्त म्यूजिक ने लोगों का दिल जीत लिया हैं. वहीं, इस गाने को अब तक करोड़ों व्यूज मिल चुके हैं

.

Pages