-->

DNA UPDATE

वीडियो- "THE KAPIL SHARMA" शो में कृष्णा अभिषेक ने उड़ाया नेहा कक्कड़ का मजाक ,वीडियो हुआ वायरल।

मुम्बई-  द कपिल शर्मा शो कॉमेडी शो हैl यह काफी पसंद किया जाता हैl इसकी काफी फैन फॉलोइंग है। द कपिल शर्मा शो में इस बार नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ साथ नजर आने वाले हैंl दोनों अपने हाल ही में रिलीज हुए गाने को प्रमोट करते नजर आएंगेl इस अवसर पर द कपिल शर्मा शो से जुड़े कलाकार दोनों के साथ जमकर मस्ती करते नजर आते हैंl जब कृष्णा अभिषेक की बारी आती है, तब वह सपना बनकर नेहा कक्कड़ के सामने आते हैं और इंडियन आइडल 12 में नेहा कक्कड़ की लगातार रोने की आदत का मजाक उड़ाते हैंl यह देखकर नेहा कक्कड़ को भी रोना आ जाता हैl तब कृष्णा मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि उन्हें रोना नहीं है क्योंकि वह कोई कंटेस्टेंट नहीं हैl यह सुनकर सभी की हंसी छूट जाती हैl
द कपिल शर्मा शो में पवनदीप राजन भी आए थेl उन्होंने भी अपनी मधुर आवाज से लोगों का मनोरंजन कियाl कृष्णा अभिषेक पवनदीप राजन का भी मजाक उड़ाते हुए कहते है कि इंडियन आइडल जैसा शो 9 महीने चलाने के बाद उन्हें द कपिल शर्मा शो में आने की क्या आवश्यकता थीl
द कपिल शर्मा शो एक बार फिर नए सीजन के साथ शुरू हुआ हैl इसमें कई कलाकार नजर आ चुके हैंl  कपिल शर्मा हाल ही में दोबारा पिता बने हैंl उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ ने बेटे को जन्म दिया हैl 
देखें विडियो-