मुंबई। सोनी टीवी के पॉपुलर डांस रियलिटी शो सुपर डांसर 4 के आने वाला एपिसोड काफी खास होने वाला है। शो में इस हफ्ते ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी नजर आने वाली हैं, जहां वो धर्मेंद्र के साथ की गई 1975 की फिल्म प्रतिज्ञा के मशहूर गीत 'जट यमला पगला दीवाना' पर धर्मेंद्र के हुक स्टेप को दोहराती नजर आएंगी। आने वाले एपिसोड में हेमा चीफ गेस्ट के रूप में दिखाई देंगी।
सोनी टेलीविजन द्वारा जारी किए गए एक वीडियो में देखा जा सकता है कि हेमा मालिनी और शिल्पा शेट्टी दोनों गाने पर डांस करने के लिए स्टेज पर पहुंचती है। इस दौरान हेमा धर्मेंद्र प्रसिद्ध हुक स्टेप दोहराती हैं और शिल्पा भी उनकी नकल कर स्टेप को करने की कोशिश करती हैं। वहीं शो की दूसरी जज गीता कपूर डांस देख उन्हें स्टैंडिंग ओवेशन देती हैं और उनके लिए हूट भी करती हैं।