DHAMTARI:: देवर्षि नारद मुनि जयंती पर 17 को पत्रकारों का होगा सम्मान - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 15 मई 2022

DHAMTARI:: देवर्षि नारद मुनि जयंती पर 17 को पत्रकारों का होगा सम्मान

 


धमतरी। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचार विभाग द्वारा 17 मई को पूरे विश्व में भ्रमण करते हुए समाचारों का आदान-प्रदान करने वाले विश्व के प्रथम पत्रकार देवर्षि नारद मुनि जी की जयंती मनाई जायेगी। इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर आमा तालाब रोड धमतरी में सुबह 11:00 बजे धमतरी नगर के पत्रकारों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीलक्स टाइम्स धमतरी के प्रधान संपादक  सुधीर गुप्ता  होंगे। अध्यक्षता जी न्यूज चैनल के ब्यूरो प्रमुख  देवेन्द्र मिश्रा करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर संघचालक  रामलखन गजेन्द्र उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में कार्यक्रम में विभाग सहकार्यवाह राजिम विभाग  घनश्याम साहू उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर धूप, बरसात की परवाह किए बगैर दिन-रात मेहनत कर समाचार संकलन कर पाठकों और दर्शकों तक समाचार पहुंचाने वाले नगर के सक्रिय पत्रकारों का सम्मान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला सह प्रचार प्रमुख गौरव मगर और नगर सहप्रचार प्रमुख उमेश सिंह बशिष्ट ने समस्त पत्रकारों, मीडियाकर्मियों और संघ से जुड़े स्वयंसेवकों से उपस्थिति की अपील की है।

Pages