रायसेन:- कोरोना काल के बाद अचानक ऑफलाइन एग्जाम होने से छात्र कितने तनाव में है। इसका एक गंभीर उदाहरण रायसेन जिले शुक्रवार को देखने को मिला। देर रात भोपाल-रायसेन नेशनल हाइवे-146 पर स्तिथ बेतवा नदी के 40 फिट ऊंचे जाखा पुल से 12वीं की छात्रा ने पेपर बिगड़ने के कारण छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा की किस्मत अच्छी थी कि उस समय पुल से कूदते हुए कुछ स्थानीय लोगों ने देख लिया और तत्काल स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से छात्रा कि जान बचा ली। 12वीं बोर्ड परीक्षा का पेपर बिगड़ने पर तनाव में छात्रा ने खौफनाक कदम उठा लिया। छात्रा ने हाथ की नस काटकर 40 फीट ऊंचे पुल से कूद गई। छात्रा की किस्मत अच्छी थी कि पुल से कूदते समय स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया। लोगों ने पुलिस की मदद से छात्रा का रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर है। छात्रा ने बयान में 12वीं परीक्षा का पेपर बिगड़ने पर ये कदम उठाने का बयान दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की सभई एंगल से जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक छात्रा का नाम मुस्कान लोधी है। छात्रा जिला मुख्यालय से 28 किमी दूर ग्राम हिनोतिया की रहनेवाली है। छात्रा पढ़ाई के लिए रायसेन के पटेल नगर में किराए के कमरे में रह रही थी। वह एक्सीलेंस स्कूल में 12वीं की छात्रा है। छात्रा इस साल 12वीं बोर्ड परीक्षा दे रही है। परीक्षा में पेपर बिगड़ने से वह भारी तनाव में थी।