News- कपड़े सुखाते समय बिजली की तार के चपेट में आई महिला, नातिन गयी बचाने , मौके पर हुई मौत - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 13 सितंबर 2021

News- कपड़े सुखाते समय बिजली की तार के चपेट में आई महिला, नातिन गयी बचाने , मौके पर हुई मौत

महासमुंद। महासमुंद जिले में एक दर्दनाक हादसा हो  गया है दरअसल  नगर के वार्ड-30 में करंट लगने की वजह से नानी के साथ उनकी नतनीन की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस पंचनामा कर आगे की कार्यवाही में जुटी गई है.
जानकारी के अनुसार, उकिया बाई नेताम (45 वर्ष)कपड़ा सुखाने के लिए तार में  डाल रही थी. वहीं से गए मीटर का तार कटा हुआ था, जिसकी चपेट में वह आ गई. नानी को तड़पते देख नतनीन 24 वर्षीय रीता बघेल बचाने पहुंची और वह भी करंट की चपेट में आ गई जिसमें नानी और नातिन दोनो की मौके पर मौत हो गयी है, फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है

Pages