TMKOC- बबिता जी संग अपने रिश्ते को लेकर टपू ने तोड़ी चुप्पी, रिलेशनशिप की खबरो को बताया महज अफवाह। - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 13 सितंबर 2021

TMKOC- बबिता जी संग अपने रिश्ते को लेकर टपू ने तोड़ी चुप्पी, रिलेशनशिप की खबरो को बताया महज अफवाह।

मुंबई. सब टीवी का फेमस कॉमेडी शो Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की बबीता जी यानी एक्ट्रेस Munmun Dutta इन दिनों Raj Anadkat के रिलेशनशिप की खबरें को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस Munmun Dutta ने सोशल मीडिया के जरिए Raj Anadkat के साथ रिलेशनशिप की खबर को महज एक अफवाह बताया था.
वहीं, अब Raj Anadkat ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस के सामने अपनी बात रखी है. Raj द्वारा शेयर किए गए इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, “वैसे लोग जो लगातार मेरे बारे में लिख रहे हैं, सोचिए आपकी मनगढ़ंत खबरों (झूठी) से मेरे जीवन में क्या परिणाम हो सकते हैं और वह भी मेरी सहमति के बिना. सभी रचनात्मक लोग कृपया अपनी रचनात्मकता को कहीं और चैनलाइज करें, यह आपके लिए मददगार होगा. ईश्वर उन्हें सद्बुद्धि प्रदान करें.”

Pages