-->

DNA UPDATE

बॉलीवुड के महानायक AMITABH BACHCHAN के जन्मदिन पर पोती ने किया इस तरह बर्थडे- विश।


    


मुंबई::मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का 11 अक्टूबर को 79वां बर्थडे था और इस खास मौके पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक ने उन्हें मंगल कामनाएं दीं। अमिताभ बच्चन की बहू और ऐक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) भी उन्हें स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया। ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या (Aaradhya) के साथ ससुर जी की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और दिल छू लेने वाला मेसेज लिखा।
ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम (Aishwarya Rai Instagram) अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर न सिर्फ अपनी तरफ से बल्कि बेटी आराध्या की तरफ से भी उसके दादा जी के लिए प्यारे शब्द लिखे। ऐश्वर्या राय ने लिखा, 'हैपी हैपी बर्थडे डियरेस्ट डार्लिंग दादा जी और पा। लव यू फॉरेएवर एंड बियॉन्ड।'
देखते ही देखते इस पोस्ट पर फैन्स के खूब कॉमेंट आने लगे। अमिताभ बच्चन के बेटे और ऐश्वर्या के पति अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। अभिषेक बच्चन ने अमिताभ की जवानी से लेकर अब तक की प्यारी और अनमोल तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर किया। साथ में उन्होंने लिखा, 'मेरे हीरो, मेरे आदर्श, मेरे दोस्त, मेरे पापा। हैपी बर्थडे डैड। लव यू।'