DHAMTARI-रुद्रेश्वर महादेव घाट में विभिन्न स्व सहायता समूह, विधायक रंजना साहू, सरपंच अनिता यादव के द्वारा की गई महानदी की सफाई। - DNA

NEWS UPDATE

रविवार, 3 अक्टूबर 2021

DHAMTARI-रुद्रेश्वर महादेव घाट में विभिन्न स्व सहायता समूह, विधायक रंजना साहू, सरपंच अनिता यादव के द्वारा की गई महानदी की सफाई।

 धमतरी- धमतरी के महानदी के तट पर विराजमान भगवान रुद्रेश्वर महादेव घाट स्व सहायता समूह के द्वारा महानदी की सफाई कर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू सहित समस्त बहनों ने एक साथ मिलकर सर्वप्रथम विभिन्न प्रकार का पकवान बनाकर सभी एक साथ मिलकर भोजन प्रसादी ग्रहण किए। विगत कई दिनों से स्वच्छ भारत स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना को साश्वत रूप देते हुए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा एक कदम स्वच्छता की ओर मोदी जी की अभिलाषा को आगे बढ़ाते हुए क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने धर्मनगरी कि धरातल धमतरी के बहने वाली पवित्र नदी चित्रोत्पला नदी के घाट पर विराजमान रुद्रेश्वर महादेव घाट का सर्वप्रथम स्वच्छता अभियान रुद्री के विभिन्न स्व सहायता समूह के द्वारा विधायक रंजना डीपेंद्र साहू, सरपंच अनिता यादव के साथ मिलकर चलाया गया। तदुपरांत समस्त विधायक, सरपंच एंव रुद्री के समस्त स्वच्छता समूह के द्वारा रूद्रेश्वर महादेव का आशीर्वाद लेते हुए विभिन्न प्रकार के पकवान एवं भोजन स्वयं बनाकर एक साथ मिलकर ग्रहण किए, साथ ही सभी ने मिलकर स्वच्छता के प्रति जागरूक होकर एक ही शब्दों में उल्लेखित करते हुए कहा कि मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत मिशन को हम सब उनके सपने को साकार करने में अपनी सहभागीता पूर्णरूपेण देंगे, जिससे हमारा भारत विश्व के पटल पर स्वच्छता की अनोखी मिसाल पेश करते हुए धमतरी जिले के साथ-साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश का नाम रौशन होगा। इस अवसर पर विधायक श्रीमती साहू ने कहा कि यह आयोजन नारी शक्ती कि सामूहिकता के प्रतीक के रूप में साथ हि महिला शक्ति की एक पहचान आज ग्राम रुद्री की स्वसहायता समूह के द्वारा दिखाई दि, जिसके द्वारा प्रति वर्ष हमारे आराध्य देव भगवान भोलेनाथ की प्रांगण में सर्वप्रथम स्वच्छता जोकि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के सपनों को पूरे करने जैसा है। और आने वाले भविष्य में भी हम एक साथ मिलकर महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाते हुए उनके सपनों को पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। क्योंकि स्वच्छता की सबसे प्रथम सीढ़ी महिला शक्ति से ही प्रारंभ होती है और इस सीढ़ी पर स्वच्छता पर हम सभी महिलाओं का योगदान प्रथम श्रेणी में गिना जाएगा, इसका विश्वास आज समस्त स्वच्छता समूह के द्वारा देखने को मिला। इस अवसर पर रुद्री की सरपंच अनिता यादव ने कहा कि स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत हमारे देश की मूल पहचान माननीय मोदी जी के माध्यम से मिली है, जिसको आज पूरा देश स्वीकार कर उनकी इस पहल को सार्थक रूप प्रदान कर रहे हैं, जिसमें विशाल पटल के सभी देश के लिए स्वच्छता के प्रति संदेश एवं जागरूकता हमारे देश कि पहचान बन चुकी है। 





इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष बिथिका विश्वास, भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्यामा साहू, महिला मोर्चा शहर मंडल अध्यक्ष रितिका यादव, समाजसेवी लता साहू, गंगरेल मंडल उपाध्यक्ष दीपमाला ध्रुव सहित विभिन्न महिला शक्ति उपस्थित रहे।

Pages