B-TOWN NEWS- "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के इस किरदार ने 77 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा। - DNA

NEWS UPDATE

सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

B-TOWN NEWS- "तारक मेहता का उल्टा चश्मा" के इस किरदार ने 77 की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा।


 मुम्बई:- तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक ने दुनिया को अलव‍िदा कह दिया है. रव‍िवार को घनश्याम ने 77 की उम्र में अपनी अंतिम सांसे ली. उनके निधन की खबर शो के प्रोड्यूसर अस‍ित मोदी ने ट्व‍िटर पर साझा की थी.

घनश्याम को कैंसर था और पिछले साल उनकी हालत बहुत खराब हो गई थी. अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनका ऑपरेशन हुआ था. आठ गांठे निकली थीं, बाद में घनश्याम की कीमोथेरेपी चली. वे अपना इलाज करवाने के बाद काम पर वापस आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में घनश्याम नायक ने नट्टू काका का रोल निभाया था. इस किरदार में उनकी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया. शो में वे जेठालाल के असिस्टेंट का रोल प्ले किया करते थे और उनकी दुकान में काम करते थे. अब उनके निधन के बाद शो में उनकी कमी खलेगी.

Pages