-->

DNA UPDATE

Bollywood Update- अक्षय ने "OMG 2" का पहला लुक किया शेयर, शूटिंग के लिए पहुँचे महाकाल मंदिर।

 मुम्बई:- अक्षय कुमार के पास फिल्मों का भंडार है. अक्षय एक के बाद एक फिल्म साइन कर रहे हैं, अक्षय कुमार की फिल्म 'OMG 2' के लुक को शेयर कर दिया है. अक्षय इस फिल्म में भगवान शिव के किरदार में नजर आएंगे. अक्षय ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वह भगवान शिव के रूप में नजर आ रहे हैं. उनके इस लुक को फैंस भी शेयर कर रहे हैं।



अपने लुक को शेयर करते हुए अक्षय कुमार लिखते हैं, 'कर्ता करे न कर सके शिव करे सो होय ..' #OMG2 के लिए आपकी दुआओं और शुभकामनाओं की जरूरत है. यह एक जरूरी सोशल मैसेज देने की हमारी नम्र और ईमानदार कोशिश है. आदियोगी की ऊर्जा हमारी इस यात्रा में हमारा साथ दे. हर हर महादेव.'

OMG 2' के लिए अक्षय कुमार उज्जैन गए हुए हैं. 23 अक्टूबर को अक्षय अपनी टीम के साथ उज्जैन पहुंचे. यहां उन्होंने महाकाल मंदिर जाकर भगवान महाकाल के दर्शन किए और भगवान शिव का आशीर्वाद मांगा. अक्षय कुमार की इस फिल्म के कुछ सीन की शूटिंग महाकाल मंदिर में होगी और साथ मे पंकज त्रिपाठी भी होंगे।