धमतरी - कोविड 19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुदान सहायता 50 हजार रुपए की राशि प्रदाय की जानी है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल ने बताया कि इसके लिए तहसील कार्यालय में अलग से काउंटर में आवेदन लिए जा रहे है। उन्होंने कहा कि तहसील कार्यालय धमतरी के कक्ष क्रमांक 20 में आवेदनकर्ता अपने आवेदन जमा कर सकते है। इसी तरह तहसील कार्यालय धमतरी स्थित चॉइस सेंटर में निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि छूटे हुए हितग्राही इसका लाभ जरूर लें।
