NEWS- कचरे के ढेर में मिला नमक सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली तस्वीर,कलेक्टर ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश। - DNA

NEWS UPDATE

शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

NEWS- कचरे के ढेर में मिला नमक सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली तस्वीर,कलेक्टर ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश।

कोरबा। अमृत नमक योजना का नमक आज सुबह नाले के पास सड़के किनारे कचरे के ढेर में पाया गया है. जिसके बाद से वहां से गुजरने वाले और आसपास के लोगों में काफी गुस्सा था. जिसके बाद यह बात सोशल मीडिया में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद इस मामले पर कलेक्टर रानू साहू ने सख्त रुख अपनाते हुए जांच के निर्देश दे दिए हैं.
बता दें कि शासकीय योजना के तहत हितग्राहियों को वितरण के लिए उचित मूल्य की दुकानों में भंडारित किए जाने वाले नमक की लगभग 10 बोरियां इमलीडुग्गु बस्ती में गौ माता चौक के पास के नाले के किनारे मिली थी। इस बारे में सोशल मीडिया के माध्यमों में खबर प्रकाशन के बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के निर्देश दिए हैं.

कलेक्टर रानू साहू ने इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी खाद्य अधिकारी को दिए हैं। उन्होंने संबंधित क्षेत्र के खाद्य निरीक्षक और राशन दुकान संचालक पर भी जांच उपरांत कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

Pages