DHAMTARI :: तेजस्विनि फाउंडेशन का आयोजन, गांधी जयंती को मनाया सेवा गतिविधि के रूप में... - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

DHAMTARI :: तेजस्विनि फाउंडेशन का आयोजन, गांधी जयंती को मनाया सेवा गतिविधि के रूप में...


तेजस्विनि फाउंडेशन धमतरी छत्तीसगढ़ द्वारा 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर सेवा गतिविधि के अंतर्गत गांधी जी की फ़ोटो को माल्यापर्ण के साथ शक्ति क्लॉथ स्टोर में खादी विक्रय कर एम्बुलेंस चालको एवं रक्तदाता ग्रुप के गुड्डा रजक ,हेमंत राव ,सुनील कुमार साहू ,सूर्यप्रकाश गुप्ता ,अजय गौतम आदि का सम्मान मुख्यतिथि सूर्यप्रभा चेटियार संस्थापक ऋग्वेद अकादमी एवं विशिष्ट अतिथि  बालाजी गुप्ता , आस्था मंच के हेमराज सोनी,  गोपाल राव रणसिंह की उपस्थिति में  किया गया , कार्यक्रम में तेजस्विनि फाउंडेशन की  धमतरी अध्यक्ष जानकी गुप्ता एवं कनक शाह ,नीता रणसिंह, गायत्री साहू आदि सदस्य उपस्थित रहे ।





Pages