DHAMTARI-बोडरा मे दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी का अगाज,सामूहिकता का परिचायक है कबड्डी-राजेंद्र शर्मा - DNA

NEWS UPDATE

शनिवार, 2 अक्टूबर 2021

DHAMTARI-बोडरा मे दो दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी का अगाज,सामूहिकता का परिचायक है कबड्डी-राजेंद्र शर्मा

धमतरी : कबड्डी का खेल खिलाड़ी भावना के साथ ही साथ सामूहिक ताका सबसे सशक्त परिचायक है गांव की एकता अखंडता व भाईचारा के लिए खेल को आदर्श व प्रेरणा मानना चाहिए उक्त बातें ग्राम बोडरा(डी) मे आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता के अवसर पर कहीं वही सरपंच  उर्वशी भगत यादव ने कहा कि गांव का युवा वर्ग खेल के आयोजन के लिए सामने आता है तो ग्राम पंचायत के स्तर पर हम सभी जनप्रतिनिधि हर संभव सहयोग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।




  उक्त अवसर पर वरिष्ठ भगत उइके ,पंचगण परबत पाँल ,उषा ध्रुव, नेहा ध्रुव ,भामिनि मरकाम ,चुन्नी ध्रुव, जानकी साहू, पुरषोत्तम ध्रुव, जयराम निर्मलकर,देवेंद्र मण्डावी,अलखराम मरकाम, देवलाल मंडावी, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हिम्मत लाल साहू ने किया।

Pages