-->

DNA UPDATE

DHAMTARI-चोरी, नकाबजनी के आपराधियों को पकड़ने भाजयुमो ने पुलिस अधीक्षक को सौपा ज्ञापन।

 

धमतरी -: शहर सहित ग्रामीण अंचलों में हो रहे रोज अपराधिक घटनाओं जिसमें मारपीट ,चोरी ,नकाबजनी प्रमुख रूप से शामिल है को नियंत्रित करने हेतु भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा कार्यकर्ता गण पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सोते हुए मांग की कि अविलंब अपराधियों को पकड़ कर आम जनता में राहत भरा संदेश दिया जाए पुलिस अधीक्षक श्री ठाकुर ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि वे अति शुभ रात्रि पुलिस पेट्रोलिंग टीम की संख्या में वृद्धि करेंगे तथा हथियारबंद गस्टिन दिनभर चौक चौराहों में तैनात की जाएगी, गौरतलब है कि बीते दिनों शहर के मुख्य कचहरी चौक सदर बाजार में लाखों की चोरी दो ज्वेलरी दुकान में होने से दहशत का माहौल विशेषकर व्यापारियों में व्याप्त हो गया है उक्त घटना के बाद से निरंतर शहर तथा गांव में कहीं न कहीं छुटपुट छुटपुट फिर से घटनाएं हो रही है जिसे लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मोटवानी ने कहा है कि पुलिस की रात्रि में गश्त बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है साथ ही शहर के चौक चौराहों में तीसरी आंख  बंद सीसीटीवी कैमरा को चालू किया जाए तथा जो चालू है उनसे से संदिग्ध व्यक्तियों की फुटेज निकाल कर कार्यवाही करते हुए शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश  लगाकर यहां के शांत फिजाओं को फिर से गुलजार किया जाए।



    ज्ञापन सौपने के समय नेता प्रतिपक्ष नरेन्द्र रोहरा, पूर्व सभापति नगर निगम राजेन्द्र शर्मा, विजय मोटवानी ,पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिन्हा ,अविनाश दुबे, कैलाश सोनकर ,पुष्कर यादव ,गोविन्द सिंग ढिल्लों, सुरज शर्मा, गोपाल साहू उपस्थित रहे है।