-->

DNA UPDATE

DHAMTARI : गांधी जयंती : आल इंडिया लीनेस क्लब द्वारा स्वदेशी अपनाओ कार्यक्रम के तहत खादी विक्रय किया गया

 आल इंडिया लीनेस क्लब द्वारा 2 अक्टूबर  गांधी जयंती पर गांधी जी की फ़ोटो पर माल्यापर्ण कर  श्री बालाजी गुप्ता शक्ति क्लॉथ स्टोर के सौजन्य से स्वदेशी अपनाओ कार्यक्रम के तहत  खादी विक्रय का कार्यक्रम किया गया ,

 कार्यक्रम में लीनेस क्लब अध्यक्ष जानकी गुप्ता ,सचिव ज्योति शांडिल्य, कोषाध्यक्ष सरिता अग्रवाल पीआरओ मनीषा छाजेड़ के साथ , माइक्रोचेयरपर्सन ज्योति लुनिया एवं बीओडी मेंबर नलिनी सोनी जी उपस्थित रहे , कार्यक्रम के अंत मे सभी सदस्यों द्वारा श्री बालाजी गुप्ता का स्मृतिचिन्ह देकर सम्मान किया गया।