-->

DNA UPDATE

RAIPUR- राजधानी के अलग -अलग पंडालो में पहुँचे सीएम , रास गरबा में भी हुए शामिल, देखे वीडियो।

रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवरात्रि में सप्तमी के दिन रायपुर के दुर्गा पंडाल में पूजा की. सीएम बघेल ने मंगलवार को राजधानी रायपुर में अलग-अलग पंडालों में जाकर मां दुर्गा की पूजा की और आरती में भी शामिल हुए. वहीं, मुख्यमंत्री निवास में रास गरबा में भी शामिल हुए. सीएम बघेल ने अपने ट्वीटर हैंडल पर गरबा खेलते हुए एक वीडियो जारी किया है.



बता दें कि नवरात्रि के मौके पर राजधानी रायपुर में अलग-अलग जगहों पर पंडाल लगाए गए हैं. मुख्यमंत्री बघेल कई पंडालों  में गए. रायपुर के एक पंडाल में जब मुख्यमंत्री पहुंचे तो वहां आरती में भी शामिल हुए. वहीं, एक दिन पहले सीएम बघेल ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए थे.