रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्योत्सव के अवसर पर आज राज्य के किसानों को 1500 करोड़ रूपए की सौगात देंगे. दरअसल सीएम बघेल राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किश्त की राशि आज जारी करेंगे. बता दें राजीव किसान न्याय योजना के तहत दी जाने वाली ये राशि के लिए कहीं जाना नहीं होगा, ये किसानों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी.
छत्तीसगढ़ की जनता के लिए ये बड़ी खुखबरी है. दिवाली से ठीक पहले राज्य के करीब 21 लाख किसानों को 1500 करोड़ रूपए मिलेंगे. इसको मिलाकर अभी तक राज्य के किसानों को इस योजना के तहत कुल 4548 करोड़ रूपए की राशि मिल जाएगी. राज्य सरकार कृषि क्षेत्र में राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों को सहायता राशि दे रही है. इस योजना से लाभान्वित होने वाले किसानों में 9 लाख 55 हजार 531 सीमांत कृषक, 5 लाख 61 हजार 523 लघु कृषक और 3 लाख 21 हजार 538 दीर्घ कृषक हैं.
इसके साथ ही सीएम भूपेश बघेल आज गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालकों, गौठान समितियों और महिला समूहों को भी राशि जारी करेंगे. इसके तहत सीएम 10 करोड़ 81 लाख रूपए की राशि जारी करेंगे. इस राशि में गोबर खरीदी के एवज में पशुपालक गोबर विक्रेताओं को 5 करोड़ 9 लाख रूपए, गौठान समितियों को 3 करोड़ 56 लाख और स्व-सहायता समूहों को दी जाने वाली 2 करोड़ 16 लाख रूपए का लाभांश भी शामिल है।